बॉलीवूड डेस्क. महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी या बागी 2 में मुख्य अभिनेत्री का रोल अदा करने वाली दिशा पाटनी को कौन नहीं जनता? दिशा बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं। हालांकि दिशा फिल्मो से ज्यादा अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए ज्यादा चर्चा में रहती है। वें लगातार सोशल मीडिया पर अपने हॉट वीडियो और फोटो शेयर करते रहती है।
आजकल इंस्टाग्राम पर उनकी बिकिनी फोटो हलचल मचा रही है। वही वह जैसे ही सोशल मीडिया पर फोटो डालती हैं उस पर लाइक्स और कमेंट की बाढ़ आ जाती है। ऐसा लगता है कि फैंस उनके फोटो का बेसब्री इंतजार कर रहे हों।
एक इंटरव्यू में दिशा ने कहा है कि वे छोटे शहर की रहने वाली हैं और उनके परिवार की सोच थोड़ी पुरानी है, बावजूद इसके कदम-कदम पर उन्हें अपने माता-पिता का सहयोग मिलता रहता है।
दिशा का कहना है कि वे सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के पहले अपने माता-पिता को भी दिखाती हैं। उनके डैड को यह फोटो बड़े ही अजीब लगते हैं। दिशा ने 2015 में तेलुगु फिल्म लोफर के साथ डेब्यू किया। उनकी पहली हिंदी फिल्म एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी है।
बता दे, दिशा बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के साथ फिल्म ‘राधे’ में नजर आने वाली है।