inner_banner

कंठछपरा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, घर में पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव

  • मृतक कोटवा प्रखंड के बथना पंचायत के कंठछपरा गावं का निवासी रामायण शर्मा था
  • पटना के निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था

News24 Bite

August 24, 2020 3:48 pm

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमितों (Corona Positive ) का अकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। वही आज जिले में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसके बाद गावं और परिवार में मातम का माहौल है।

मृतक कोटवा प्रखंड के बथना पंचायत के कंठछपरा गावं का निवासी रामायण शर्मा (55) बताया जा रहा है।

बता दे, मृतक रामायण शर्मा के घर में उसकी पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव है, लेकिन उनके दोनों बेटे का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है। फिलहाल पत्नी और बेटी दोनों होम क्‍वारंटाइन (Home Quarantine) है।

मृतक का चौक पर टायर पंचर का था दुकान

मृतक रामायण शर्मा का NH 27 पर स्थित मठबनवारी चौक पर टायर पंचर ठीक करने की दुकान है। लोगों का कहना है कि मृतक करीब 10 दिन पहले किसी संक्रमित ट्रक ड्राइवर के संपर्क में आने के बाद बीमार पड़ा था लेकिन अस्पताल जाने के बजाए खुद से दवाएं लेकर इस संक्रमण को छुपाने की कोशिश करता रहा।

जब तबियत ज्यादा बिगड़ी तो बेतिया कोविद19 हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ इलाज चल रहा था लेकिन कल वहां से रेफर कर पटना के किसी निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया गया था। मृतक को पहले से ही डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की बीमारी बताई जा रही है।

ad-s
ad-s