एजाज खान के ट्वीट का जवाब देते हुए टीवी एंकर एवं वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने लिखा– ”ये मीडिया की ही ताक़त है कि तुम जैसे D ग्रेड के बेरोज़गार एक्टर बिना मतलब के उछल कूद कर रहे हैं। हिम्मत हो तो अपने यूटूब चैनल पर कोरोना फैलाने वाले मौलाना साद के ख़िलाफ़ भी उसी ग़ुस्से से बोलो जैसे @RajatSharmaLive और मीडिया को गाली दे रहे हो। और हाँ तस्वीर तो नई लगा लेते।”
रेसलर बबिता फोगाट को भी भला बुरा कहा
एजाज़ ने गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय महिला रेसलर के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
अगर आप एजाज खान का पूरा वीडियो देखना चाहते है तो न्यूज़ 24 बाईट के Youtube चैनल पर विजिट करें https://www.youtube.com/news24bite
" />बिगड़े बोल. अपने बेतुके बयान से अक्सर चर्चा में रहने वाले एक्टर एजाज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खबरों में आने की वजह है उनका एक वीडियो, दरअसल टीवी एक्टर एजाज खान बुधवार देर रात 12.30 बजे अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव हुए, उन्होंने इस पुरे लाइव वीडियो के दौरान मुसलमानों को देश की हर परेशानी की वजह बताने जैसे विषय पर बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
उनका कहना है कि इस देश में जो कुछ भी होता है उसके लिए मुसलमानों को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है।
उन्होंने कहा ‘चींटी मर गई तो मुसलमान जिम्मेदार, हाथी मर गया तो मुसलमान जिम्मेदार, किसी नेता के घर बच्चा हो गया तो मुसलमान जिम्मेदार, दिल्ली में भूकंप आया सारे मुसलमान जमीन के नीचे घुसे और हिले तो भूकंप आ गया, यानी हर चीज के लिए हिन्दुस्तान में मुसलमान जिम्मेदार है।
लेकिन ये साजिश कर कौन रहा है? कभी सोचा आप लोगों ने ? ये साजिश हिन्दुस्तान में इसलिए हो रहा है क्यों की ये बीजेपी कर रही है।
एजाज ने कहा हिन्दुस्तान के जो बाकी के लोग हैं वे चूतिये है, बीजेपी के कुत्तो ने मीडिया के दलाल को खरीद लिया है, अर्णव गोस्वामी, रजत शर्मा, को दलाल एवं कुत्ता तक कहा, फिर बोला इन लोगो को अल्लाह करे कोरोना हो जाए, इनकी बीबी को कोरोना हो जाये, अर्णव गोस्वामी और उसके पुरे घर वालो को कोरोना हो जाये, जी टीवी के माँ को कोरोना हो जाये, उसके बाप को कोरोना हो जाये, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे का एवं सरकार का पुरे वीडियो में चापलूसी करते नजर आये।
साथ ही एजाज ने बुधवार को एक ट्वीट किया जिसमे कहा –” भाई यह नीच लोग है हर बात में राजनीति करते है यह तो स्टूडियो में आराम से है हराम की तनख़ाह आ रही है बेचारा मजदूर घर बाहर एक एक टुकड़े का मोहताज हैं”
एजाज खान के ट्वीट का जवाब देते हुए टीवी एंकर एवं वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने लिखा– ”ये मीडिया की ही ताक़त है कि तुम जैसे D ग्रेड के बेरोज़गार एक्टर बिना मतलब के उछल कूद कर रहे हैं। हिम्मत हो तो अपने यूटूब चैनल पर कोरोना फैलाने वाले मौलाना साद के ख़िलाफ़ भी उसी ग़ुस्से से बोलो जैसे @RajatSharmaLive और मीडिया को गाली दे रहे हो। और हाँ तस्वीर तो नई लगा लेते।”
रेसलर बबिता फोगाट को भी भला बुरा कहा
एजाज़ ने गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय महिला रेसलर के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
अगर आप एजाज खान का पूरा वीडियो देखना चाहते है तो न्यूज़ 24 बाईट के Youtube चैनल पर विजिट करें https://www.youtube.com/news24bite