inner_banner

इंटर Physics का Fake प्रश्न-पत्र WhatsApp पर तेजी से हुआ वायरल

News24 Bite

February 3, 2020 1:25 pm

बिहार / सोमवार से बिहार के सभी जिलों में 1283 केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर की परीक्षा शुरू हो गयी है। लेकिन परीक्षा शुरू होते ही परीक्षा के पेपर लिक होने की खबर से हड़कंप मच गया, आपको बाता दे इंटर की परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली में भौतिकी की परीक्षा ली जा रही थी, लेकिन परीक्षा शुरू होते ही भौतिकी का प्रश्नपत्र Whats App पर वायरल होने लगा। वायरल हो रहे प्रश्नपत्र के बारे में अलग-अलग अफवाहे फैलाने की बाते कही जा रही थी, लोगो ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर आरोपों की बौछार लगा दी , हालांकि परीक्षा ख़त्म होने के बाद परीक्षा में मिले प्रश्नपत्र एवं वायरल प्रश्नपत्र कही से नहीं मिले जिस्से यह कन्फर्म हो गया की जो प्रश्नपत्र वायरल हो रहे थे वह फर्जी थे, प्रश्नपत्र बिल्कुल लिक नहीं हुयी थी यह गलत खबर फैलाई जा रही थी, बिहार बोर्ड के द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर संभव सख्ती बरती जा रही है, परीक्षा केन्द्रो के आसपास धारा 144 लगाई गयी है। जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा का दिशा-निर्देश जारी करते हुए इसे पालन करने की हिदायद दी थी, उन्होंने बताया परीक्षा केन्द्रो पर विधार्थी को 10 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगी, परीक्षा की प्रथम पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक एवं वही दूसरी पाली 01:45 से 05 :00 बजे तक होगी

ad-s
ad-s