मोतिहारी. नेपाल के तराई क्षेत्र एवं पूर्वी चंपारण जिले में लगातार हो रही वर्षा से लालबकेया एवं बागमती नदी मे दूसरे दिन शनिवार को भी जल स्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा जिससे पताही प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी प्रवेश कर गया है।
जिससे गांव के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत हो गए हैं। सड़क पर तीन फीट पानी बह रहा है, जिससे पताही से प्रखंड मुख्यालय से शिवहर का आवागमन ठप हो गया है।
लगातार हो रही वर्षा और बागमती नदी में जलस्तर में बहुत तेजी से हो रहे वृद्धि को देखते हुए मोतिहारी जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने देवापुर लालबकेया नदी और बागमती घाट सहित पताही के जिहुली, पदुमकेर, देवापुर सहित कई अन्य पंचायतों का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने लोगों से बाढ़ से बचने की अपील भी किया। संतोष राउत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)