inner_banner

आदर्श पाठक मॉडलिंग के क्षेत्र में कर रहे जिले का नाम रौशन, जित चुके है Mr Fabb India 2020 का टाइटल

  • आदर्श मोतिहारी के चांदमारी मुहल्ले के रहने वाले है

News24 Bite

March 7, 2021 10:28 am

मोतिहारी. मॉडलिंग के क्षेत्र में दिन ब दिन युवाओं का क्रेज बढ़ता जा रहा है। नेम, फेम और ढेरों पैसा के वजह से इस फिल्ड में काफी युवा अपना करियर तलाश रहे हैं। लेकिन उतना आसान भी नहीं है इस फील्ड में अपना खास स्थान बनाना। वही मोतिहारी के आदर्श पाठक अपने प्रतिभा, लगन और कड़ी मेहनत के बल पर इस फील्ड में सुर्खिया बटोर रहे है।

Adarsh Pathak, Motihari

Mr Fabb इंडिया 2020 का टाइटल जित चुके है

Mr Fabb इंडिया नागपुर 2020 का टाइटल जित चुके आदर्श मोतिहारी के चांदमारी मुहल्ले के रहने वाले है और फ़िलहाल मुंबई में रहते है। एक मिडिल क्लास फ़ैमिली से ताल्लुक रखने वाले आदर्श अबतक दर्जनों टाइटल अपने नाम कर चुके है।

अमेज़न, फ्लिपकार्ट, Vrinda Instant Tea, Karhandla Farm जैसे कई बड़े कंपनियों के लिए ब्रांड शूट कर चुके है। आदर्श नागपुर में होने वाले Mr India and Queen of Nation Show के जज के तौर पर काम कर रहे है।

आदर्श के पिता विश्वरंजन पाठक पेशे से बिजनेसमैन है जबकि माँ गृहणी। आदर्श को बचपन से ही माॅडलिंग के क्षेत्र में काफी दिलचस्पी थी। वह इस क्षेत्र में और आगे जाना चाहते है, जिससे वह देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपना परचम फहरा सके।

Adarsh Pathak (Mr Fabb India Nagpur 2020)
ad-s
ad-s