inner_banner

आज तक के न्यूज एंकर रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस से भी थे संक्रमित

  • रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन

News24 Bite

April 30, 2021 8:08 am

Senior Aaj Tak TV anchor Rohit Sardana passes away. इस वक्त एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है टीवी जगत से जहां मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की आज सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वे कोरोना संक्रमण से भी जूझ रहे थे। इससे पहले उनकी मां भी कोरोना संक्रमित हुई थीं। रोहित वेंटिलेटर पर थे और संक्रमण अधिक बताया जा रहा था।

रोहित के निधन की जानकारी वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और लिखा है :

अब से थोड़ी पहले @capt_ivane का फ़ोन आया।उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी।ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था।ये भगवान की नाइंसाफ़ी है..
ॐ शान्ति”

वही रोहित सरदाना की मौत से मीडिया जगत को बहुत बड़ा झटका लगा है। बता दे, लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement
ad-s
ad-s