आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में प्रशासन ने तब्लीगी जमातियों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। आजमगढ़ के एसपी त्रिवेणी सिंह ने शुक्रवार को जमातियों की सूचना देने वाले को 5 हजार का इनाम देने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों के अभी भी आजमगढ़ में छिपे होने की सूचना मिली है। लेकिन वे अपना जाँच करवाने के जगह अभी तक घरों में छिपकर बैठे हैं। जोकि बाकि लोगो के लिए घातक सिद्ध हो सकती है, इनलोगो से दूसरे लोगो में संक्रमण फैलने का डर है।
वही आजमगढ़ एसपी ने कहा – जो प्रशासन को जमातियों की सूचना देगा, उसे इनाम दिया जाएगा तथा साथ ही सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। बता दे, जिले में अब तक पुलिस ने 35 जमातियों को हिरासत में लेकर उन्हें क्वारैंटाइन किया गया है।
कोरोना संदिग्धों में आधे हैं जमाती
अभीतक करोना से संक्रमित मरीजों की संख्या आजमगढ़ में चार है। यह सभी चार कोरोना संक्रमित डिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटे थे। बता दे, आजमगढ़ के मुबारकपुर सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, एवं पूरे गावं में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ में अब तक 4000 से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन किया जा चुका है। वही 35 जमातियों को आइसोलेशन और क्वारंटीन वार्ड में रखा गया है।
बता दे, मंगलावर को मुबारकपुर के एक मदरसे में मरकज से लौटे कुछ लोगों के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया एवं जांच कराने पर उनमे से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि जमातियों के बारे में सूचना न देने पर मदरसे के मौलाना सहित छह लोगों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।