मोतिहारी. देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन के वजह से गरीब एवं दिहाड़ी मजदूरों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे विकट घड़ी में मोतिहारी जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी शिक्षाविद अलोक शर्मा के द्वारा गरीब एवं जरुरतमंदो के बिच भोजन एवं मास्क वितरण किया जा रहा है।
बता दे, शुक्रवार को मोतिहारी के हॉस्पिटल चौक स्थित एस .एन .एस. विद्यापीठ के ऑफिस में निशुल्क भोजन एवं मास्क वितरण का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से सदर S.D.O. मोतिहारी एवं नगर थाना अध्यक्ष के द्वारा किया गया।
साथ ही आज हॉस्पिटल चौक, मीना बाजार चौक, एवं शहर के अन्य चौक चौराहों पर ड्यूटी पर उपस्थित पुलिसकर्मी, सदर अस्पताल में रोगी तथा उनके परिजन, एन. सी .सी . कर्मी, रिक्शा चालक एवं अन्य सभी जरूरतमंदों के बीच भोजन, अंडा, दूध तथा फल का वितरण किया गया।
गौरतलब है, की यह कार्यक्रम लॉक डाउन के ख़त्म होने तक निरंतर जारी रहेगा।