मोतिहारी / ब्रावो फाउंडेशन के द्वारा मंगलवार, 18 फरवरी को बाबा सोमेश्वर नाथ महदेव मंदिर में 30 किलोग्राम चांदी से बना अर्घा और हौदा (सिहांसन) भगवान शिव के गर्व गृह में स्थापित किया गया। बाबा सोमेश्वर नाथ महदेव मंदिर (Someshwar Nath Mahadev Temple) मोतिहारी के अरेराज में स्थित है। मंदिर में स्थापित किये गए अर्घा की डिज़ाइन कशी विश्वनाथ मंदिर वारणशी में लगे अर्घा जैसा है, इस शुभ घड़ी में मंदिर के महंत श्री रविशंकर गिरी एवं ब्रावो फाउंडेशन के सदस्यगण मौजूद थे। वही ब्रावो फार्मा के CMD राकेश पांडेय ने कहा अगले चरण में देवी माँ के स्थान पर सोने का काम और मंदिर में बाला जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।
आपको बता दे चंपारण में दानवीर के नाम से जाने जाने वाले एवं युवाओं में खासे लोकप्रिय ब्रावो फार्मा (Bravo Pharma) के एमडी राकेश पांडेय को आज कौन नहीं जानता, मोतिहारी जिले के सरोतर गावं से तालुक रखने वाले राकेश पाण्डेय ब्रावो फार्मा नाम की दवाई कंपनी चलाते है, कंपनी का ऑफिस लंदन में है। राकेश पांडेय भले ही रहते हो विदेश में लेकिन वे आज भी अपनी मिट्टी, अपनी संस्कृति एवं अपने जिले के लोगो को नहीं भुला। वे हमेशा लोगो के सहायता के लिए तत्पर रहते है, चाहे गरीब असहाय लोगो के बीमारी के इलाज का का खर्चा उठाना हो, गरीब जरुरत मंदो को सहायता राशि देना, विकलंगो के लिए इलाज की सुविधा हो, या धार्मिक कार्यो में सहायता करना हो।