inner_banner

अयोध्या / केंद्र ने राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट बनाया, सरकार मंदिर निर्माण की योजना भी कोर्ट को सौंपेगी

News24 Bite

February 5, 2020 6:16 am

लखनऊ / तजा खबर के अनुसार केंद्र सरकार ने आज यानि बुधवार को राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन कर लिया है। सूत्रों के अनुसार इसमें 12 सदस्य होंगे। आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अयोध्या मामले में फैसला सुनाया था। और साथ ही 3 महीने के अंदर ही ट्रस्ट के गठन की बात कही थी। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार यही ट्रस्ट राम मंदिर का निर्माण भी करेगी। कोर्ट ने अपने आदेश में राम मंदिर को लेकर केन्द्र सरकार को एक योजना बनाने के भी निर्देश दिए थे। सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार आज ही यह योजना ट्रस्ट को सौपेगी। इस ट्रस्ट का पंजीकरण दिल्ली में ही होगा।

चारों मठों के शंकराचार्य होंगे मंदिर निर्माण ट्रस्ट में शामिल

मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्य कौन-कौन होंगे इस बात को लेकर शुरू से अटकलें लगायी जा रही हैं। पहले यूपी के मुख्यमंत्री काे निर्माण ट्रस्ट का संरक्षक बनाने की अटकलें लगायी जा रही थीं। लेकिन सूत्रों के अनुसार आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चारों मठों के शंकराचार्य ट्रस्ट में शामिल होंगे। अयोध्या से महंत नृत्य गोपाल दास, दिगंबर अनी अखाड़े के महंत सुरेश दास, निर्मोही अखाड़े के महंत दीनेंद्र दास, गोरक्षपीठ गोरखपुर के प्रतिनिधि इत्यादि को ट्रस्ट में शामिल किया जा सकता है।

ad-s
ad-s