Washington. जबसे कोरोना महामारी शुरू हुआ है US President डोनाल्ड ट्रम्प पहली बार शनिवार को सार्वजनिक तौर पर मास्क पहने नजर आए। ट्रम्प रीड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती घायल जवानों को देखने पहुंचे थे। जहां वे काला मास्क पहने दिखे जिस पर प्रेसिडेंशियल सील लगी थी।
जब मीडिया ने उनसे पहली बार मास्क पहनने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा:
मैं कभी भी मास्क पहनने के खिलाफ नहीं था, लेकिन इसे पहनने का सही वक्त और जगह होती है। आपको मालूम होना चाहिए कि मेरे पास हमेशा एक मास्क रहता होगा। मेरा मानना है कि जब आप हॉस्पिटल में होते हैं, खासतौर पर जब आपको कई सैनिकों से बात करनी हो, उनमें से कई का हाल ही में ऑपरेशन हुआ हो, तब मास्क पहनना ठीक है।
बता दे, कोरोना संक्रमण के मामलों में अमेरिका पहले स्थान पर है वहां अबतक कोरोना के 33 लाख से ज्यादा मरीज है जबकि मरने वालों की संख्या 1 लाख 37 हजार 304 है।