inner_banner

अब IPS आदित्य और कार्तिकेय शर्मा संभालेंगे पटना सिटी की जिम्मेदारी

  • पटना सिटी (वेस्ट) एसपी और पटना सिटी (ईस्ट) एसपी दोनों कोरोना पॉज़िटिव
  • IPS आदित्य कुमार और कार्तिकेय के शर्मा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है

News24 Bite

July 18, 2020 9:56 am

PATNA. बिहार में कोरोना (Covid-19) महामारी का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण के चपेट में आम लोगों से लेकर खास लोग भी आ रहे है। इसी क्रम में पटना सिटी (वेस्ट) एसपी अशोक मिश्रा और पटना सिटी (ईस्ट) एसपी जितेंद्र कुमार दोनों मंगलवार को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए।

जिसके चलते दोनों ही छुट्टी पर चले गए हैं इसलिए उनकी जगह दो IPS (आईपीएस) अधिकारी आदित्य कुमार और कार्तिकेय के शर्मा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बता दे, बिहार कैडर के IPS अधिकारी आदित्य कुमार (IPS Aditya Kumar) को सिटी एसपी (ईस्ट) का प्रभार दिया गया है। जबकि बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस कार्तिकेय के शर्मा (IPS, Kartikey k Sharma) को पटना सिटी पश्चिमी की कमान सौपा गया है।
बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s