inner_banner

अद्भुत रिकॉर्ड: पोलार्ड ने 6 गेंदों में लगाए 6 छक्के

  • पोलार्ड ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी
  • रिपोर्ट : बिटू सिंह जयंत

News24 Bite

March 4, 2021 12:50 pm

Cricket. आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया है। वेस्‍टइंडीज कप्तान किरोन पोलार्ड ने लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इसके साथ ही पोलार्ड एक ओवर की हर बॉल पर छक्‍का जड़ने वाले वह दुनिया के 8वें बल्‍लेबाज बन गए हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

बता दे, बुधवार को श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में कीरोन पोलार्ड ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाज अकीला धनंजय के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 रन लगाए है।

इससे पहले युवराज सिंह ने 2007 में टी-20 विश्व कप के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे, जबकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड के विरुद्ध 50 ओवरों के मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। वहीं, कीरोन पोलार्ड और युवराज सिंह टी 20 क्रिकेट मैच में ये मुकाम हासिल किया है।

ad-s
ad-s