inner_banner

सीतामढ़ी में डीएम के निर्देश पर कई दुकानों पर हुई छापेमारी, मास्क एवम सेनेटाइजर की हो रही थी कालाबाजारी

News24 Bite

March 17, 2020 11:40 am

सीतामढ़ी. मंगलवार को सीतामढ़ी में जिला पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर शहर के कई दवा दुकानों में मास्क एवम सेनेटाइजर के कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर एसडीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

एसडीओ कुमार गौरव

जानकारी के अनुसार नवीन मेडिकल स्टोर्स, मनोज एंड ब्रदर्स सर्जिकल, महामाया एजेंसी के दुकान एवं गोदाम में छापेमारी की गई । आपको बता दे मनोज मेडिकल स्टोर में मास्क उपलब्ध नही है का बोर्ड लगा हुआ था,परंतु जब उसके गोदाम की तलाशी ली गई तो काफी संख्या में मास्क मिले ।

हालांकि उसके स्टॉक बुक में गोदाम में पाए गए मास्क की इन्ट्री की गई थी। वही एसडीओ कुमार गौरव ने दुकानदार से स्पस्टीकरण माँगा है कि स्टॉक बुक एवम गोदाम में पर्याप्त मात्रा में मास्क रहते हुए भी दुकान पर “मास्क नही है” का बोर्ड क्यों लगा है, इससे साफ जाहिर होता है की आप कालाबाजारी का मंशा रखते है क्यों नही आपके विरुद आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत कारवाई की जाय। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले दिनों मास्क एवम सेनेटाइजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन कर सूची में शामिल कर लिया है। इन चीजों को प्रिंट दर से ज्यादा में बेचने अथवा कालाबाजारी करने पर दुकानदारो के खिलाफ कर्यवाही की जा सकती है। एसडीओ कुमार गौरव ने कहा कि जांच के बाद उक्त दुकान पर कार्यवायी की जाएगी। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीर धीरेंद्र, सीतामढ़ी नगर परिषद पदाधिकारी दीपक कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी रोचना माद्री एवं ड्रग इंस्पेक्टर आदि उपस्थित थे।

ad-s
ad-s