Bihar Flood. गोपालगंज गंडक नदी (Gandak River) के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सत्तर घाट पुल (Sattar Ghat Pul) के एप्रोच रोड तीन स्थानों पर काटा गया है। जिसके कारण सत्तर घाट पुल के रास्ते से आवागमन बंद हो गया है।
पिछले वर्ष टूट गया था संपर्क पथ
बता दे, कि 263 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया गया था। यह पिछले वर्ष उद्घाटन के बाद 29वें दिन ही टूट गया। बाढ़ के पानी के दबाव में संपर्क पथ बह गया। गौरतलब है कि सत्तरघाट पुल से छपरा, सिवान, गोपालगंज जिले के लोगों को मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व दरभंगा आदि जिले में जाने में सहूलियत होती है।