मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण से बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा है। यह घटना है जिले के जितना थाना क्षेत्र के जोलगावा पंचायत अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा स्थित बरैला गांव की।
जानकारी अनुसार जितना थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से अवैध शराब की बड़ी खेप भारत के बिहार लाई गई है।
पुलिस वालों को पैदल भागकर जान बचानी पड़ी
शराब तस्करी की सूचना पाकर पुलिस छापेमारी करने के लिए बरैला गांव पहुंची। लेकिन पुलिस को देखते ही शराब तस्करों को संरक्षण देने वाले ग्रामीणों ने लाठी डण्डा से पुलिस पर हमला कर दिया। ऐसे में पुलिस वालों को मजबूरन पैदल भागकर किसी तरह जान बचानी पड़ी। इधर, मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर भी फरार हो गए।
पुलिस की गाड़ी गांव में ही छूट गई
इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी गांव में ही छूट गई, जिसे एसएसबी ने अपने कब्जे में लेकर जितना थाने के हवाले कर दिया। रोड़ेबाजी की इस घटना में दो पुलिस जवानों के घायल होने की सूचना है। हालांकि, फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं। घटना बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे की है।
इस हमले के दौरान ताज्जुब की बात ये रही कि पुलिस पर हमला की सूचना पाकर भी एसएसबी बीच बचाव के लिए मौके पर नहीं पहुंची। घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर SSB चेक पोस्ट है, जहां दर्जनो SSB के जवान तैनात रहते है।