पटना. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान में हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने हाल में ही लालू-राबड़ी राधाकृष्ण ( LR. Radha Krishna Agarbatti) नाम से अगरबत्ती का बिजनेस शुरू किया है।
इस अगरबत्ती की खास बात ये है कि इसमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है, बल्कि इसे मंदिर में चढ़ने वाले बेकार फूल से बनाया गया है।
बता दे, मंदिर में चढ़ने वाले बेकार फूलो को इकठ्ठा कर पहले उन्हें सुखाया जाता है फिर पीसकर कई तरह के फ्लेवर और सुगंध की अगरबत्ती बनाई जा रही है।
दोस्त की अगरबत्ती फैक्ट्री से प्रभावित हुए
तेज प्रताप ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के एक दोस्त की अगरबत्ती फैक्ट्री में आयुर्वेदिक अगरबत्ती बनते देखी तो उससे प्रभावित होकर पटना में आयुर्वेदिक अगरबत्ती बनाने की सोची।
वही इस आयुर्वेदिक अगरबत्ती का बिहार में पहला Distributionship पटना स्थित आशा फ़र्नीचर को दिया गया है।
सिंगापुर में शोरूम खोलने का ऑफर
जानकारी के अनुसार तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) अब अपने इस अगरबत्ती के बिजनेस को भारत के बाहर भी फैलाने की तैयारी कर रहे है। LR अगरबत्ती के नाम से शुरू किए गए शोरूम को इंग्लैंड और सिंगापुर में खोलने का ऑफर तेजप्रताप को मिला है। इंग्लैंड और सिंगापुर से कई बिजनेसमैन ने तेजप्रताप से संपर्क साधा है। वही तेजप्रताप यादव ने भी इंग्लैंड और सिंगापुर में इसका शोरूम खोलने की सहमति दे दी है, ऐसे में आने वाले चंद महीनों में LR अगरबत्ती का शोरूम सिंगापुर और इंग्लैंड में होगा।
अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री दानापुर में
बता दे, तेजप्रताप ने अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री दानापुर के उस जगह पर लगाई गई हैं, जहां पहले कभी लालू प्रसाद यादव का बड़ा खटाल हुआ करता था। यहां सैकड़ों की संख्या में गायें पाली जाती थीं और दूध बाजार में बिकता था। लालू मुख्यमंत्री रहते हुए भी खटाल आते जाते रहे और गायों का खासा ख्याल रखते हैं। इसी खटाल में तेजप्रताप ने अगरबत्ती का मुख्य Manufacturing यूनिट लगाया है।
100 रुपये से लेकर 1 हजार के हैं अगरबत्ती
तेजप्रताप यादव ने शुरू किए अगरबत्ती के बिजनेस को तेजी से फैलाने के लिए कई वेरायटी एक साथ लाई है। दानापुर में खोले गए एक्सक्लुसिव शोरूम में 100 से लेकर 1 हजार रुपये तक का पैकेट उपलब्ध है। अगरबत्ती में चंदन, जैस्मिन, गुलाब सहित कई वेरायटी है जो लोगो को आकर्षित कर रहे हैं। खास बात यह है कि यहां तैयार हो रहा अगरबत्ती उन फूलों के द्वारा बनाई जा रही है जो मंदिरों में चढ़ाए जाने के बाद फेंक दिये जाते हैं।
10 दिन तक रहती है अगरबत्ती की खुशबू
तेज प्रताप का दावा है कि उनकी एक अगरबत्ती को जलाने पर 10 दिन तक उसकी महक कमरे में रहती है। लालू यादव जब रांची जेल में बंद थे तो तेज प्रताप ने ये अगरबत्ती अपने पिता को दी थी। उनका कहना है कि इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। ये अगरबत्ती थोड़ी महंगी है, लेकिन उनका कहना है कि जल्द ही सस्ती अगरबत्ती का निर्माण भी शुरू होने वाला है, ताकि आम गरीब लोगों तक ये अगरबत्ती पहुंचे।