रेलवे बोर्ड की मंजूरी / 1 जून से 18 स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे जोन के लिए चलेंगी, जानिए कब और कहां से चलेंगी ट्रेनें
News24 Bite
May 21, 2020 9:41 am
कोरोना स्पेशल ट्रेन. देश के विभिन्न राज्यों में लॉक डाउन के कारन फसे प्रवाशी मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी भी लाखो प्रवाशी मजदूर देश में अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए है और अपने घर जाने का राह देख रहें है। ऐसे में रेलवे बोर्ड के द्वारा 100 जोड़ी ट्रेने चलाने की घोषणा प्रवाशी श्रमिकों को राहत देने वाली है। बता दे, रेलवे के द्वारा 100 जोड़ी यानि अप और डाउन के लिए जो ट्रेने चलेंगी उसमे से केवल 18 ट्रेने पूर्व मध्य रेलवे जोन के लिए होगा, ये सभी ट्रेनें 1 जून से रोज चलेंगी जिसके टिकट आप भारतीय रेलवे के वेबसाइट “https://www.irctc.co.in/” से बुक कर सकते है।
जानिए कब और कहां से चलेंगी ट्रेनें
ट्रेन नंबर: 03201- पटना (PNBE ) से मुंबई (LTT) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 03202- मुंबई (LTT) से पटना (PNBE) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02391- राजगीर (RGD) से नई दिल्ली (NDLS) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02392- नई दिल्ली (NDLS) से राजगीर (RGD) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02393- राजेंद्र नगर, पटना (RJPB) से नई दिल्ली (NDLS) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02394- नई दिल्ली (NDLS) से राजेंद्र नगर, पटना (RJPB) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02023- पटना (PNBE) से हावड़ा (HWH) – प्रस्थान : रविवार के अलावे सभी दिन
ट्रेन नंबर: 02024- हावड़ा (HWH) से पटना (PNBE) – प्रस्थान : रविवार के अलावे सभी दिन
ट्रेन नंबर: 02365- पटना (PNBE) से रांची (RNC) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02366- रांची (RNC) से पटना (PNBE) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02565- दरभंगा (DBG) से नई दिल्ली (NDLS) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02566- नई दिल्ली(NDLS) से दरभंगा(DBG) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02557- मुज्जफरपुर (MFP) से आनंद विहार (ANVT) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02558- आनंद विहार (ANVT) से मुज्जफरपुर (MFP) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 05273- रक्सौल (RXL) से आनंद विहार(ANVT) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 05274- आनंद विहार (ANVT) से रक्सौल (RXL) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02553- सहरसा (SHC) से नई दिल्ली (NDLS) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
ट्रेन नंबर: 02554- नई दिल्ली (NDLS) से सहरसा (SHC) – प्रस्थान : (प्रतिदिन)
पूर्व मध्य रेलेवे जोन (East Central Railway zone)
बता दे, पूर्व मध्य रेलेवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे ECR भी कहा जाता है। इसका मुख्यालय हाजीपुर में स्थित है। एवं इसके अंतर्गत आने वाले मंडल दानापुर, धनबाद, मुगलसराय, सोनपुर और समस्तीपुर है।