inner_banner

राजस्थान में गहलोत सरकार गिराने की कोशिश नाकाम, कांग्रेस के 2 MLAको 25-25 करोड़ का मिला था ऑफर

  • कांग्रेस MLA को 25-25 करोड़ की मोटी रकम का लालच देकर खरीदने की कोशिश की गई
  • विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में दो BJP नेताओं का नाम सामने आया है

News24 Bite

July 11, 2020 8:22 am

JAIPUR. एक बार फिर से राजस्थान (Rajasthan) में सियासी दावं-पेंच का मामला सामने उजागर हुआ है। खबरों के अनुसार, कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार गिराने की साजिश का पर्दा खुलासा करते हुए शुक्रवार को राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दे, राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बताया कि हथियारों की तस्करी से जुड़े मामले में दो मोबाइल नंबरों (9929229909 और 8949065678) को सर्विलांस पर लगाया गया था। जिसकी रिकॉर्डिंग सुन्ने पर राज्यसभा चुनाव से पहले सरकार गिराने की साजिश की बात सामने आई है। साथ ही विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देने की जानकारी मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में दो भाजपा नेताओं का नाम सामने आया है। उन्होंने कुशलगढ़ से महिला विधायक रमीला खड़िया तथा पूर्व मंत्री और वर्तमान में बांसवाड़ा जिले से कांग्रेसी विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय को 25-25 करोड़ की मोटी रकम का लालच देकर खरीद फरोख्त करने की कोशिश की गई थी। लेकिन इस बीच मामला प्रदेश के सीएम गहलोत तक पहुंच गया। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s