वही आज उन तमाम सियासी उठापटक के बीच महागठबंधन के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके सीटों का एलान कर दिया गया है। यानी अब बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों के लिए महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय हो चुका है।
RJD के खाते में 144 सीटें
बता दे, राजद के खाते में 144 सीट आई है, जिसमे उसे अपने खाते से जेएमएम और वीआईपी को सीट देनी होगी। वहीं कांग्रेस के खाते में 70 सीट आई है। जबकि सीपीआई (माले) को 19 सीटें, सीपीआई को 6 सीट तथा सीपीएम को 4 सीट मिली है।
जाने महागठबंधन में किसे मिला कितना सीट
RJD : 144, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जेएमएम को भी राजद अपने हिस्से की सीट देगा
कांग्रेस : 70, बाई इलेक्शन लोकसभा वाल्मीकिनगर
CPI (माले) : 19
CPI : 6
CPM : 4
कुल सीटें: 243
ठेठ बिहारी हैं हम – Tejashwi
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा- हम ठेठ बिहारी हैं। जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। हमारा DNA पूरी तरह शुद्ध है। हम बिहार को शुद्ध जल की तरह बढ़िया विकल्प देने के साथ पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख स्थाई और सरकारी नौकरी देंगे। नौकरी के लिए आवेदन भरने की फीस भी नहीं लगेगी। रवि कुमार (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)
PATNA. विधानसभा चुनवा के तारीखों का ऐलान होते ही महागठबंधन के अंदर बीते कई दिनों से सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ था।
वही आज उन तमाम सियासी उठापटक के बीच महागठबंधन के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके सीटों का एलान कर दिया गया है। यानी अब बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों के लिए महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय हो चुका है।
RJD के खाते में 144 सीटें
बता दे, राजद के खाते में 144 सीट आई है, जिसमे उसे अपने खाते से जेएमएम और वीआईपी को सीट देनी होगी। वहीं कांग्रेस के खाते में 70 सीट आई है। जबकि सीपीआई (माले) को 19 सीटें, सीपीआई को 6 सीट तथा सीपीएम को 4 सीट मिली है।
जाने महागठबंधन में किसे मिला कितना सीट
RJD : 144, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जेएमएम को भी राजद अपने हिस्से की सीट देगा
कांग्रेस : 70, बाई इलेक्शन लोकसभा वाल्मीकिनगर
CPI (माले) : 19
CPI : 6
CPM : 4
कुल सीटें: 243
ठेठ बिहारी हैं हम – Tejashwi
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा- हम ठेठ बिहारी हैं। जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। हमारा DNA पूरी तरह शुद्ध है। हम बिहार को शुद्ध जल की तरह बढ़िया विकल्प देने के साथ पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख स्थाई और सरकारी नौकरी देंगे। नौकरी के लिए आवेदन भरने की फीस भी नहीं लगेगी। रवि कुमार (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)