Mobile को कवर (Phone Case) से निकाल दीजिये

कॉटन के कपड़े को हलके गुनगुने पानी में डुबाये फिर उसमे से पानी निचोड़ ले तथा उससे अपने मोबाइल को अच्छे से साफ करे। आप चाहे तो गुनगुने पानी के साथ 4 -5 बून्द डेटॉल भी मिक्स कर सकते है।

" /> मोबाइल फोन कैसे साफ करे, जानिए फोन को Cenetize करने का तरीका - News24Bite
inner_banner

मोबाइल फोन कैसे साफ करे, जानिए फोन को Cenetize करने का तरीका

News24 Bite

March 17, 2020 12:49 pm

Technology / दोस्तों आपको एक फैक्ट जानकर हैरानी होगी की आपके मोबाइल फोन के स्क्रीन पर टॉयलेट सीट से कहि ज्यादा बैक्टीरिया होता है। इसीलिए आज हम आपको बता रहे है कि आप अपने स्मार्ट फोन को कैसे साफ करे। देश में जिस तरह से Coronavirus के संक्रमण लोगो में लगातार बढ़ते जा रहा है इस स्थिति में अपने हाथ को Cenetize करने के साथ-साथ फोन को Cenetize करना भी बहुत ही आवश्यक हो गया है।

Mobile साफ करने की विद्धि

Cenetize करने से पहले फोन को बंद (Switch Off) कर दे तथा चार्जर एवं ईरफ़ोन को निकल दे।

Mobile को कवर (Phone Case) से निकाल दीजिये

कॉटन के कपड़े को हलके गुनगुने पानी में डुबाये फिर उसमे से पानी निचोड़ ले तथा उससे अपने मोबाइल को अच्छे से साफ करे। आप चाहे तो गुनगुने पानी के साथ 4 -5 बून्द डेटॉल भी मिक्स कर सकते है।

ad-s
ad-s