नई दिल्ली. रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने गलवान घाटी में चीन के धोखेबाजी का जिक्र करते हुए कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला। हमें दोस्ती निभाना और आंखों में आंखें डालकर जवाब देना आता है। उन्होंने लद्दाख़ में जवानों की शहादत, कोरोना काल, आत्मनिर्भर भारत, किसान और मानसून में पानी बचाने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा किया।
मोदी के भाषण की मुख्य बातें
प्रधानमंत्री ने आज कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा 2020 ने आधा सफर पूरा कर लिया हर तरफ महामारी की ही बात हो रही है। हर कोई एक ही विषय पर चर्चा कर रहा है यह बीमारी कब खत्म होगी? लेकिन हमें हार नहीं मानना है। हम सब ने इस संकट को सफलता की सीढ़ी में परिवर्तित किया है। मुझे 130 करोड़ लोगों की शक्तियों पर भरोसा हैआप सभी इसी संकल्प से आगे बढ़ेंगे तो 2020 नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
प्रधानमंत्री ने चीन के रवैये पर कहा भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंखों में आंखे मिलाकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। अपने वीर सपूतों के परिवारों के मन में जो जज्बा है, उन पर देश को गर्व है। उन्होंने कहा लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। मोदी ने किसानों के सहायता की बाते की साथ ही उन्होंने मानसून में पानी बचाने की बातें कहीं।