inner_banner

मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सब्जी सेनेटाईजर स्टेशन का किया उद्घाटन

News24 Bite

April 10, 2020 4:35 pm

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शुक्रवार को मोतिहारी के छतौनी में सब्जी सेनेटाईजर स्टेशन का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने सब्जी मंडी का निरीक्षण भी किया।

बता दे, नगर परिषद मोतिहारी के द्वारा छतौनी सब्जी मंडी में सब्जी सेनेटाईजर स्टेशन बनवाया गया है, जिसके उद्घाटन के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक वहां पहुंचे थे।

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल ने नगर परिषद के इस प्रयाश को काफी सराहा एवं कहा इन्होने अनोखा एवं लाजवाब काम किया है, इससे मंडी वालो एवं मजदूरों को काफी फायदा होगा, सुबह में यहाँ काफी संख्या में लोग आते है, वे इस सेनेटाईजर स्टेशन का उपयोग अपने आप को सेनेटाईज करने में कर सकते है। बता दे, इस सेनेटाईजर स्टेशन में Sodium Hypochlorite Solution का स्प्रे किया जा रहा है जिसके सामने लोग जाकर अपने आप को सेनेटाईज कर सकते है।

सदर अस्तपाल में भी सेनेटाईजर स्टेशन की होगी स्थापना

शीर्षत कपिल ने मोतिहारी के सदर अस्पताल में भी ऐसा ही सेनेटाईजर स्टेशन बनवाने की बात कही, उन्होंने कहा इससे अस्पताल में आने वाले कोरोना संक्रमित एवं उनके परिजन भी अपने आप को सेनेटाईज कर सके।

ad-s
ad-s