inner_banner

भारत में TikTok के बुरे दिन शुरू? भारतीय ऐप Mitron दे रहा है टक्कर, जानें Mitron के बारे में

  • Mitron ऐप को IT-Roorkee के एक स्टूडेंट Shivank Agarwal ने बनाया है
  • कैरी मिनाटी एक भारतीय YouTube चैनल का नाम हैं, जिसको अजय नागर चलाते है

News24 Bite

May 29, 2020 9:16 am

Tik Tok Vs Mitron : देश में एक तरफ कोरोना माहमारी के कारन लॉक डाउन हैं। तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर टिकटॉकर्स (TikTok Creators) और यूट्यूबर्स (Youtube Creators) के बीच बवाल मचा हुआ है। इस बीच, भारत में चीनी ऐप टिकटाॅक (Tik Tok) की लोकप्रियता में काफी तेजी से गिरावट देखी जा रही है। प्लेस्टोर (Google Play Store) पर टिकटॉक की रेटिंग 4.4 से गिरकर 1.2 पर पहुंच गई है। जबकि डाउनलोड में भी भारी गिरावट हुई है।

मई में Tik Tok ऐप को मात्र 17 मिलियन (1.7 करोड़) यूजर्स ने ही डाउनलोड किया है, जबकि लाॅकडाउन के शुरुआत माह में यह ऐप भारत में चीन से भी ज्यादा डाउनलोड किए गए हैं। भारत में चीनी ऐप Tik Tok समय-समय पर चर्चा में बना रहता है, हाल ही में एसिड अटैक जैसे कॉन्टेंट को लेकर इस ऐप को एक बार फिर से बैन करने की मांग की गई है। तभी ऐसे वक्त में Tik Tok जैसा ही एक भारतीय ऐप मित्रों (Mitron) ने एंट्री मारी है। बता दे, काफी कम समय में Mitron ऐप की पॉपुलैरिटी भारत में बढ़ी है और फिलहाल प्ले स्टोर के मुताबिक ये भारत के पॉपुलर ऐप्स में से एक बन चुका है।

गौरतलब है कि इसे महीने भर पहले ही लॉन्च किया गया था। महीने भर पहले लॉन्च हुए इस ऐप को अभी तक 50 लाख लोगो ने डाउनलोड किया है। शुरुआती दौर में अगर इसके डाउनलोड को देखें तो अभी के लिए ये चीनी ऐप Tik Tok को टक्कर देता नजर आ रहा है। वही मित्रो ऐप को दोनों तरफ से फायदा हो रहा है, चूंकि टिक टॉक एक चीनी ऐप है और हाल ही में पीएम मोदी ने अपने स्पीच में कहा था कि लोगों को लोकल के लिए वोकल होना है, स्वदेशी इस्तेमाल करना चाहिए तथा कोरोना वायरस के ऑरिजिन को लेकर भी चीन के खिलाफ लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

TikTok को मार्च में 3.57 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड

जानकारी के मुताबिक, मार्च में टिकटाॅक पर सबसे ज्यादा नए यूजर्स जुड़े हैं। मार्च में करीब 36.7 मिलियन (3.57 करोड़) लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है। जबकि अप्रैल में यूजर्स की संख्या 23.5 मिलियन पर रहीं। वहीं, मई में इस ऐप को डाउनलोड करने वाले यूजर्स की संख्या आधे से भी कम हो गई है। 23 मई तक सिर्फ 1.7 करोड़ यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है।

जाने Mitron ऐप के बारे में

Mitron ऐप भी टिक टॉक के ही जैसा है लेकिन देशी है, इस ऐप को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- रुड़की (IIT-Roorkee) के एक स्टूडेंट Shivank Agarwal ने बनाया है। यह ऐप एक वीडियो शेयरिंग एंड्रॉयड (Android) ऐप है जो लोगो के इनोवेटिव आइडिया और ह्यूमर दिखाने के लिए बनाया गया है। हालंकि टिक टॉक की तरह ही यहां भी वीडियो बनाए जा सकते हैं, एडिट किए जा सकते हैं और उन्हें दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है। ये ऐप 7.9MB का है। इसे 11 अप्रैल 2020 को लांच किया गया था।

जाने क्यों ? छा रहा हैं TiK Tok पर संकट के बादल

Mitron ऐप भारत में ऐसे वक्त में एंट्री मारी है, जब देश में Tik Tok ऐप का लोग विरोध कर रहे है। विरोध के चलते इस ऐप की रेटिंग 4.4 से 1.5 तक पहुंच गई। इसके पीछे की दो वजहे हैं – पहली वजह यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) द्वारा टिक टॉक के विरोध में बनाया गया वीडियो है, इस वीडियो में कैरी मिनाटी टिकटॉकर्स की खिचाई करते नजर आ रहें है। चूंकि कैरी मिनाटी के यूट्यूब पर करोड़ो सब्सक्राइबर और फैंस हैं, इसलिए उनके फैंस ने Tik Tok की रेटिंग कम करनी शुरू कर दी, इतना ही नहीं टिक टॉक के पुराने और ऐसे एसिड अटैक से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट वायरल किया गया और बात महिला आयोग तक पहुंच गई।

TiK Tok कब्ज है

कैरी मिनाटी ने हाल में ही एक वीडियो लाइव किया है जिसमे वे TiK Tok को कब्ज कहते नजर आ रहें है। उन्होंने एक Tik Tok यूजर को अपने यूट्यूब वीडियो में बुरा भला कहा था, इसके बाद यू्ट्यूब ने कैरी के वीडियो को डिलीट कर दिया।

कैरी मिनाटी कौन है ?

बता दें, कैरी मिनाटी एक भारतीय YouTube चैनल का नाम हैं, जिसको अजय नागर चलाते है, अजय नागर एक भारतीय कॉमेडियन, रोस्टर, गेमर, रैपर और YouTuber है। वे फरीदाबाद के रहने वाले हैं। अजय नागर अपने यूट्यूब चैनल CarryMinati और ​​CarryIsLive के लिए जाने जाते हैं, और भारत में सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर में गिने जाते हैं। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s