सीतामढ़ी. शुक्रवार की सुबह बिहार से लगी भारत नेपाल बॉर्डर (India-Nepal Border) पर नेपाल पुलिस द्वारा भारतीय किसानों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस फायरिंग में 4 भारतीयों को गोली लगी है, जबकि एक की मौत हो गई है। मृतक का नाम विकेश राय है, लोगो के मुताबिक नेपाल आर्म्ड पुलिस के जवानों ने 16-17 राउंड गोली चलाई।
फायरिंग की इस घटना के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ गया है। दोनों देशो ने अपने सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। यह घटना सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के लालबंदी बॉर्डर के समीप की है। जानकारी के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा पर विवाद हुआ था, जिसके बाद नेपाल पुलिस की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई।
बता दें कि भारत और नेपाल (India-Nepal Dispute) के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। नेपाली संसद ने इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया है, जिसमें भारत के कई सीमावर्ती हिस्सों को नेपाल का हिस्सा बताया गया है। इसको लेकर दोनों देशों के बीच तनातनी चल रही है। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)