बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के मनुआपुल लौरिया मुख्य सड़क में शनिचरी थाना क्षेत्र के पकड़ीहार गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास बोलेरो व ट्रैक्टर में आमने सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए । जबकि बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गया।
बोलेरो चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़ फरार हो गया है। वही जख्मी ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए बेतिया अस्पताल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर लौरिया के तरफ से आ रही थी व बोलेरो बेतिया के तरफ से। तेज गति बोलेरो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया।
लोगों के मुताबिक बोलेरो में आधा दर्जन लोग सवार थे। जोकि सभी नशे की हालत में थे। दुर्घटना के बाद सभी लोग बोलेरो से निकल फरार हो गए।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर थाने ले आई है। पुलिस वाहनों के कागजात से वाहन मालिक की पहचान कर रही है।