नई दिल्ली. ज्यादा ट्रैफिक होने के वजह से आईआरसीटीसी की वेबसाइट ओपन नहीं हो पायी जिसके चलते रेलवे बोर्ड ने फिर से अब 6 बजे से बुकिंग शुरू करने की बात कही है।
ज्यादा ट्रैफिक कहें या रेलवे की लापरवाही की
ऐसे वक्त पर जब हजारों लोग घर जाने के आस को लिए टिकट बुक करने बैठे हो, उस वक्त आईआरसीटीसी की वेबसाइट ना खुलना रेलवे बोर्ड की नादानी कहें या लापरवाही। सब को मालूम है की जब 4 बजे से टिकट बुक होने वाली है, और हजारों लोग पिछले 50 दिनों से घर जाने की आस में टिकट के लिए टूट पड़ेंगे तो वेबसाइट के लोड से संबंधित समस्या आएँगी ही, तो बोर्ड को समय रहते सारी तैयारी पहले से ही कर लेनी चाहिए थी।