inner_banner

बिहार में 9वां स्थान / भवानीपुर के शुभम बने पूर्वी चंपारण के टॉपर, बनना चाहता है IAS

  • शुभम आगे चलकर IAS बनना चाहते है
  • शुभम बिहार मैट्रिक परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त किया है

News24 Bite

May 26, 2020 3:18 pm

Bihar Matric Result 2020 : बिहार बोर्ड (BSEB) मैट्रिक परीक्षा 2020 (10th Result 2020) का रिजल्ट आ चूका है।

पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर प्रखंड के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी शुभम कुमार जिला टॉपर बने है। साथ ही उन्होंने राज्य में नौवें स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। शुभम को कुल 472 अंक मिले हैं।

जिला टॉपर शुभम कुमार

वह पूर्वी चंपारण जिले के श्री महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय ठिकहा भवानीपुर के विद्यार्थी हैं। किसान के बेटे शुभम बेहद लगनशील और परिश्रमी विद्यार्थी हैं।

शुभम ने अपनी काबिलियत के दम पर राज्य स्तर पर भी टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है। उसने गांव में ही रहकर पढ़ाई की, वह राज्य स्तर पर नौवें स्थान पर हैं। शुभम आगे चलकर IAS बनना चाहता है। शुभम की मां शोभा देवी आँगनबाड़ी सेविका व पिता शत्रुध्न कुमार सहनी किसान हैं। जिले का गौरव बढ़ाने के लिए मुखिया मुनानी शर्मा के द्वारा शुभम को ग्राम स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। वही छात्र नेता दिव्यांस शेखर एवं चन्दन कुमार ने शुभम को टॉप करने करने पर बधाई दिया।
बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s