inner_banner

बिहार में 8 नए IAS की पोस्टिंग, आइये देखते हैं पूरी लिस्ट

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 नए अधिकारियों की पोस्टिंग बिहार में की गई है

News24 Bite

April 3, 2021 11:13 am

पटना. बिहार से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 नए अधिकारियों की पोस्टिंग बिहार में की गई है।

बता दें कि भारत के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री आईएएस ट्रेनिंग अकादमी से ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन अधिकारियों को बिहार के विभिन्न जिलों में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए जाने की खबर आ रही है। खबर के अनुसार बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत राज्य के 8 जिलों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में 8 नए आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है।

जानकारी के अनुसार ये सभी 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं, जो अभी अपनी सेवा की शुरुआत कर रहे हैं। आईएएस प्रदीप सिंह को पटना, श्रेष्ठ अनुपम को मुजफ्फरपुर, चंद्रिमा अत्री को भागलपुर, अनुपमा सिंह को गया, श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर को नालंदा, कुमार निशांत विवेक को पूर्णिया, अभिषेक पलासिया को दरभंगा और सेधु माधवन एस को पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया में कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में पदस्थापित की अधिसूचना जारी की गई है। देखा जाए तो बिहार सरकार को इस तरह 8 नए आईएएस मिल चुकें हैं, जो अब बिहार में अपनी सेवा देंगे।

ad-s
ad-s