Patna. बिहार सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दर्जनों आईपीएस और डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है, जिसकी अधिसूचना गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 10 आईपीएस और 20 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है। आईपीएस अधिकारीयों में BMP5 के समादेष्टा हरप्रीत कौर को बीएमपी 10 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीँ जहानाबाद की पुलिस अधीक्षण मीनू कुमारी को एसपी निगरानी बनाया गया है। एसटीएफ के एसपी निलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल पटना का पद सौंपा गया है। दीपक रंजन कमांडेंट बीएमपी 10 को एसपी जहानाबाद सौंपा गया है। राशिद जमा को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा सौंपा गया है।
वहीं मनोज कुमार तिवारी कमांडेंट बीएमपी 8 को अतिरिक्त प्रभार औद्योगिक सुरक्षा बटालियन द्वितीय वाहिनी बेगूसराय का कार्यभार सौंपा गया है।
राजीव रंजन 2 SP एसटीएफ को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अभियान पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
बलिराम कुमार अपर पुलिस अधीक्षक सहरसा समादेष्टा को गृह रक्षा वाहिनी पटना के पद की जिम्मेदारी दी गई है।
हरी मोहन शुक्ला को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पटना का पद सौंपा गया है।
वही जिन 20 डीएसपी का ट्रांसफर हुआ है। उनमें अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर, सुनील कुमार डीएसपी मुख्यालय टू भागलपुर को पुलिस उपाधीक्षक मद्द निषेध पटना, रामपुकार सिंह डीएसपी मुख्यालय भोजपुर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज, सिंधु शेखर सिंह डीएसपी बीएमपी 15 को पुलिस उपाधीक्षक मद्य निषेध पटना, इम्तियाज अहमद डीएसपी मुख्यालय बक्सर को एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर में पदस्थापित किया गया है। वही लक्ष्मण प्रसाद डीएसपी मुख्यालय रोहतास को डीएसपी विशेष शाखा पटना, रामनिवास चौधरी डीएसपी को पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा, नुरुल हक पुलिस उपाधीक्षक आईजी कार्यालय गया को डीएसपी सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमराव, उदय कुमार सिंह को डीएसपी बिहार सैन्य पुलिस 1, राज कुमार डीएसपी बीएमपी 12 को पुलिस उपाधीक्षक बीएमपी 10, विनोद कुमार सिंह को डीएसपी मुख्यालय भोजपुर में पदस्थापित किया गया है। अजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पटना, रश्मि को डीएसपी मुख्यालय कटिहार, ममता प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नालंदा, गौतम कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज को हटाकर bmp5 में डीएसपी विनय आनंद पाठक पुलिस उपाधीक्षक सिपाही पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतला में पदस्थापित किया गया है।