inner_banner

फुटबॉल मैच : सरोतर आजाद क्लब ने 4-1 से जीत दर्ज किया

  • मध्याह्न के बाद सरोतर ने 1 गोल, और राजापूर मठीया ने 1 गोल किया

News24 Bite

December 27, 2020 12:33 pm

मोतिहारी. डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोतर गांव में रविवार को आजाद क्लब सरोतर बनाम निर्मल जख्मी राजापुर मठिया के बीच फुटबॉल मैच खेला गया।

मैच का शुभारंभ अमित ठाकुर और छात्रा नेता दिव्यांश शेखर ने हाथ मिलाकर किया। मध्याह्न के पूर्व सरोतर ने 3-0 से बढ़त बनाई हुई थी। मध्याह्न के बाद सरोतर ने 1 गोल, और राजापूर मठीया ने 1 गोल किया। सभा को संबोधित करते हुए। छात्र नेता दिव्यांश शेखर ने बताया कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होती है।

मौके पर अमित ठाकुर , आन्नद ठाकुर , दिव्यांश शेखर, अंकित सिंह, अतुल ठाकुर, आलोक ठाकुर, साहेब चैधरी, निजाम अंसारी, सोनू निगम, धीरज पटेल, तबरेज आलम, सुकेश साहनी, सुजीत रंजन आदि दर्जनों उपस्थित थे।

ad-s
ad-s