inner_banner

प्रवासी मजदूरों को ले जाने का इंतजाम करे केंद्र सरकार – उद्धव ठाकरे

News24 Bite

April 22, 2020 8:16 am

मुंबई. कोरोना संकम्रण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है, अबतक यहाँ कोरोना से 251 लोगो की मौते हुई है, जबकि पांच हजार 258 लोग संक्रमित है। यह अकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रहा, सरकार की सारी कोसिसि नाकाम होते दिख रहीं है। इसी बिच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से अपील किया है कि वो महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने की संभावनाओं पर विचार करे, एवं केंद्र सरकार कोरोना के संक्रमण में और भी इजाफे का अनुमान लगा रही है तो भारत सरकार वैसे मजदूरों के लिए घर जाने की व्यवस्था करे जो यहां से जाना चाहते हैं।

वही उन्होंने कहा अगर केंद्र का ये आकलन है कि 30 अप्रैल से लेकर 15 मई तक कोरोना का प्रकोप बढ़ेगा तो केंद्र सरकार को इस पर भी विचार करना चाहिए कि जो मजदूर यहां से जाना चाहते हैं उन्हें विशेष ट्रेनों द्वारा उनके घर भेजा जाए।

बता दें कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा के बाद लगभग 6 लाख मजदूर फंसे हैं, ये मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के हैं, इस वक्त इन मजदूरों के रहने-खाने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार पर है।

आदित्य ठाकरे भी मजदूरों को भेजने की कर चुके हैं मांग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे एवं मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी मजदूरों को अपने घर भेजने के लिए आवाज उठा चुके है, उन्होंने बांद्रा की घटना के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया था, और कहा था कि बांद्रा में मजदूरों की भीड़ इसलिए जमा हुई क्योंकि केंद्र सरकार इन्हें वापस भेजने पर कोई फैसला नहीं ले पाई।

ad-s
ad-s