मोतिहारी. बिहार नवयुवक सेना के अध्यक्ष अनिकेत रंजन के पिपरा पहुंचने पर क्षेत्र के लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उनके क्षेत्र में पहुंचने पर लोगो ने अनिकेत रंजन जिंदाबाद के खूब नारे लगाए। लोगो का कहना है कि अब बाहरी नही बल्कि काम करने वाला पिपरा का बेटा ही बनेगा यहां का नेता।
वही पिपरा पहुंचने के बाद अनिकेत रंजन भावी प्रत्याशी 17 पिपरा विधानसभा क्षेत्र ने उपस्थित वहां की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार आप सभी का जो आशीर्वाद स्नेह प्रेम हर गांव हर गली हर मोहल्ले में हर पंचायत में हर प्रखंड में जो मिल रहा है उससे आपका बेटा अनिकेत बहुत ही उत्साहित है और आपके बेटे अनिकेत का उर्जा भी बहुत ऊंचे स्तर पर है, और अब की बार निश्चित रूप से सत्ता के लालचीओ को सत्ता से अलग करेंगे और पिपरा का बेटा ही पिपरा का विधायक बनेगा आप सभी का जो आशीर्वाद दिन-रात मिल रहा है उसके लिए हम बहुत-बहुत आप सभी को धन्यवाद देते हैं।
ज्यादा समय नहीं है बहुत ही कठिन परीक्षा का समय है आप सभी अपने अपने गांव में खुद को अनिकेत समझे और अपने गांव में ही हम सभी के विचार को संकल्प को सबके समक्ष रखे और सब को समझाएं कि अबकी बार कोई बाहरी नहीं कोई नेता नहीं अब की बार विधायक बनेगा तो पिपरा का बेटा बनेगा और हम सभी गरीब मजदूर किसान दबा कुचला पिछड़ा अति पिछड़ा सभी के हक के अधिकार को लूटने वाला नहीं बल्कि हम सभी के हक और अधिकार को दिलाने वाला हमारे लिए लड़ने वाला दिन रात हमारे साथ खड़ा होने वाला पिपरा का बेटा अनिकेत हम सभी का नेता बनेगा ।
वही मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष सह प्रत्याशी पिपरा विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनता के साथ हजारों लोग, स्थानीय व्यवसाई एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे। उक्त जानकारी अभिषेक पाण्डेय ने प्रेस ब्यान जारी कर के बताया।