inner_banner

पिपरा क्षेत्र के लोगों ने अनिकेत रंजन का किया भव्य स्वागत

  • अनिकेत रंजन का पिपरा में भव्य स्वागत
  • अब बाहरी नही बल्कि काम करने वाला पिपरा का बेटा ही बनेगा यहां का नेता - क्षेत्र की जनता

News24 Bite

October 9, 2020 11:16 am

मोतिहारी. बिहार नवयुवक सेना के अध्यक्ष अनिकेत रंजन के पिपरा पहुंचने पर क्षेत्र के लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उनके क्षेत्र में पहुंचने पर लोगो ने अनिकेत रंजन जिंदाबाद के खूब नारे लगाए। लोगो का कहना है कि अब बाहरी नही बल्कि काम करने वाला पिपरा का बेटा ही बनेगा यहां का नेता।

वही पिपरा पहुंचने के बाद अनिकेत रंजन भावी प्रत्याशी 17 पिपरा विधानसभा क्षेत्र ने उपस्थित वहां की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार आप सभी का जो आशीर्वाद स्नेह प्रेम हर गांव हर गली हर मोहल्ले में हर पंचायत में हर प्रखंड में जो मिल रहा है उससे आपका बेटा अनिकेत बहुत ही उत्साहित है और आपके बेटे अनिकेत का उर्जा भी बहुत ऊंचे स्तर पर है, और अब की बार निश्चित रूप से सत्ता के लालचीओ को सत्ता से अलग करेंगे और पिपरा का बेटा ही पिपरा का विधायक बनेगा आप सभी का जो आशीर्वाद दिन-रात मिल रहा है उसके लिए हम बहुत-बहुत आप सभी को धन्यवाद देते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ज्यादा समय नहीं है बहुत ही कठिन परीक्षा का समय है आप सभी अपने अपने गांव में खुद को अनिकेत समझे और अपने गांव में ही हम सभी के विचार को संकल्प को सबके समक्ष रखे और सब को समझाएं कि अबकी बार कोई बाहरी नहीं कोई नेता नहीं अब की बार विधायक बनेगा तो पिपरा का बेटा बनेगा और हम सभी गरीब मजदूर किसान दबा कुचला पिछड़ा अति पिछड़ा सभी के हक के अधिकार को लूटने वाला नहीं बल्कि हम सभी के हक और अधिकार को दिलाने वाला हमारे लिए लड़ने वाला दिन रात हमारे साथ खड़ा होने वाला पिपरा का बेटा अनिकेत हम सभी का नेता बनेगा ।

वही मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष सह प्रत्याशी पिपरा विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनता के साथ हजारों लोग, स्थानीय व्यवसाई एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे। उक्त जानकारी अभिषेक पाण्डेय ने प्रेस ब्यान जारी कर के बताया।

ad-s
ad-s