inner_banner

नल-जल योजना में गड़बड़ी करने वाले की अब खैर नहीं , बेतिया डीएम निलेश चंद्र ने दिया आदेश

News24 Bite

February 7, 2020 2:04 pm

बेतिया / जिले में  क्रियान्वित नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजनाओं में हो रहे धांधली को लेकर लोगो के शिकायत पर पूर्वी चम्पारण के डीएम नीलेश चंद्र ने योजनाओ में धांधली एवं घोटाले करने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाने एवं जांच के आदेश दिए है,  मीडिया के माध्यम से डीएम ने कहा जिले में क्रियान्वित नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजनाओं की चरणबद्ध तरीके से वृहद पैमाने पर जाँच करायी जायेगी। इस जाँच दल में जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, एसडीओ, अभियंताओं को शामिल किया गया है।

वही अधिकारियो के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने वाले मुखिया, वार्ड अध्यक्ष, सचिव आदि को पुरस्कृत किया जायेगा। जिले में हो रहे कार्यो की गुणवता को सूक्ष्मता से निरीक्षण करने हेतु कार्यपालक अभियंताओं को भी इस जाँच दल में शामिल किया गया है। वर्तमान पश्चिमी चम्पारण के जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि बिहार सरकार की अत्यंत महत्वकांक्षी योजनाओं नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना के क्रियान्वयन की जाँच पूर्व में करायी गयी थी। जांच के आधार पर संबंधित मुखियों, वार्ड अध्यक्षों/सचिवों सहित संबंधित अधिकारियों, कर्मियों को गड़बड़ी को ठीक करने का मौका दिया गया था।

जानकारी के अनुसार कई जगहों पर गड़बड़ी को ठीक भी कर दिया गया है। परंतु अभी भी कई स्थलों पर राशि निकासी के बावजूद गड़बड़ी को ठीक नहीं कराया गया है जो अत्यंत खेदजनक है। ऐसे तमाम लोगों को चिन्हित कर लिया गया है तथा उनपर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है। नीलेश चंद्र ने कहा कि नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजनाओं में गुणवत्ता बरकरार रखने हेतु पुनः जिलास्तरीय जाँच दल द्वारा निरीक्षण कराया जायेगा। निरीक्षण में गड़बड़ी करने वाले मुखिया, वार्ड अध्यक्ष/सचिव तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा।

नीलेश ने कहा कि नल-जल, गली-नाली पक्कीकरण योजनाओं की सत्त निगरानी हेतु पंचायती राज विभाग द्वारा एकाउंटेंट की बहाली हो गयी है। इसके साथ ही 58 तकनीकी सहायक (जेई) की भी बहाली कर ली गयी है। इनके माध्यम से तकनीकी जाँच करने में काफी सहूलियत होगी तथा अनियमितता करने वाले बच नहीं पायेंगे। जिलाधिकारी, डाॅ0 देवरे ने कहा कि जिलास्तरीय जांच दल के अलावा औचक निरीक्षण करने हेतु विशेष धावा दल का भी गठन किया जा रहा है जो जिले में किसी भी समय, किसी भी पंचायत, वार्ड में जाकर निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त योजनाएं जनसरोकार से जुड़ी हुयी हैं।

सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि उच्च गुणवतापूर्ण नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया जाय ताकि आम जनमानस को इन योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने सभी मुखियों, वार्ड अध्यक्षों/सचिवों, संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों से कहा है कि नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना में अच्छा कार्य करने वालों को सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होंने किसी भी प्रकार के प्रलोभन के चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह भी दी है। ऐसा करने वाले व्यक्ति चाहे वे जनप्रतिनिधि हों अधिकारी हो या फिर कर्मी हो बख्शे नहीं जायेंगे।

ad-s
ad-s