अपने निजी कोष से तैयार कराए गए इस सेंटर में बेड, ऑक्सीजन, दवाओं के साथ ही खाने-पीने का भी समुचित इंतजाम किया गया है। तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार से इस कोविड केयर सेंटर को टेकओवर कर संचालित कराए जाने का अनुरोध किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार भले ही हमारे लिखे पत्रों का जवाब नहीं दे रही है, लेकिन एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम हरसंभव मदद करना चाहते हैं। कहा कि अपने सरकारी आवास में हमने बेड, ऑक्सीजन, दवा सहित तमाम जरूरी इंतजाम किए हैं। सरकारी आवास होने के नाते हम इस सेंटर का संचालन नहीं कर सकते। ऐसे में सरकार से आग्रह है कि इसे संचालित कराए।
ऑक्सीजन सिलेंडर संग कंसेंट्रेटर की व्यवस्था
जानकारी के अनुसार, सरकारी आवास में फिलहाल 25 से अधिक बेड लगाए गए हैं। सभी बेड के हिसाब से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। कोविड के लिए जरूरी दवाओं के साथ ही ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की भी व्यवस्था की गई है। मरीजों और तीमारदारों के लिए अल्पहार और भोजन की भी व्यवस्था है।
" />पटना. राज्य में कोरोना माहमारी का कहर लगातार जारी है। बेड और ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौते हो रही है। ऐसे में कोरोना मरीजों को सही से इलाज मिल सके इसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने 01, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है।
अपने निजी कोष से तैयार कराए गए इस सेंटर में बेड, ऑक्सीजन, दवाओं के साथ ही खाने-पीने का भी समुचित इंतजाम किया गया है। तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार से इस कोविड केयर सेंटर को टेकओवर कर संचालित कराए जाने का अनुरोध किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार भले ही हमारे लिखे पत्रों का जवाब नहीं दे रही है, लेकिन एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम हरसंभव मदद करना चाहते हैं। कहा कि अपने सरकारी आवास में हमने बेड, ऑक्सीजन, दवा सहित तमाम जरूरी इंतजाम किए हैं। सरकारी आवास होने के नाते हम इस सेंटर का संचालन नहीं कर सकते। ऐसे में सरकार से आग्रह है कि इसे संचालित कराए।
ऑक्सीजन सिलेंडर संग कंसेंट्रेटर की व्यवस्था
जानकारी के अनुसार, सरकारी आवास में फिलहाल 25 से अधिक बेड लगाए गए हैं। सभी बेड के हिसाब से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। कोविड के लिए जरूरी दवाओं के साथ ही ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की भी व्यवस्था की गई है। मरीजों और तीमारदारों के लिए अल्पहार और भोजन की भी व्यवस्था है।