डुमरियाघाट/दिव्यांश शेखर. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित डुमरियाघाट पुल के मरम्मत का कार्य शनिवार से शुरू है। जिसके वजह से फुल पर सुबह दस बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया है।
जिसके चलते फुल पर भीषण जाम लग गया है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रात 10 बजे के बाद आवागमन शुरू होते ही वाहनों में आगे निकलने की होड़ मच रही है।
यात्री कई किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर
बता दे, पुलिस के द्वारा बाइक व साइकिल से जाने वाले यात्रियों को बैरियर के द्वारा रोक दिया गया। जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में पैदल यात्री दुबौली बांध से होकर करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित पुल को पारकर अपने गंतव्य स्थल की ओर आ जा रहे है। हालांकि सिगल लेन का पुल होने के कारण एवं पुल पर मरम्मत कार्य करने के वजह से लोगों को पुल पर पैदल भी पार करना बहुत जोखिम भरा है। वही सड़क जाम के कारण बीमार मरीज व अतिआवश्यक सेवाएं दिनभर प्रभावित हो रहीं है।
पुल वर्षो से जर्जर हालत में
गौरतलब है कि यह पुल काफी वर्षो से जर्जर हालत में है। पुल की सारी रेलिग टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस वक्त केवल सड़क मरम्मत का कार्य ही शुरू हुआ है।