inner_banner

जामिया यूनिवर्सिटी के पास हो रहे CAA के खिलाफ प्रदर्शन में बन्दुक लेकर घुसा युवक, फायरिंग कर बोला ये लो आजादी

News24 Bite

January 30, 2020 6:33 pm

. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, उचित कार्यवाही की जाएगी।

 . हाथ में गोली लगने से वहा मौजूद एक छात्र जख्मी हो गया 


नई दिल्ली/ गुरुवार को जामिया यूनिवर्सिटी के पास नागरिकता संशोधन कानून (CAA ) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में अचानक से एक युवक आ गया, जिसका नाम गोपाल बताया जा रहा है उसके हाथ में देसी कट्टा था उसने खुलेआम कट्टा लहराते हुए कहने लगा “ये लो आजादी”, “दिल्ली पुलिस जिंदाबाद”, “भारत माता की जय” और फिर फायर कर दिया जिस्से वहा मौजूद जामिया में मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा शादाब नाम के छात्र के हाथ में गोली लगने से वह जख्मी हो गया, शादाब को तुरंत होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है यह घटना दोपहर लगभग 1:40 बजे की है वैसे आपको बताते चले मौके पर दिल्ली पुलिस भी मौजूद थी, घटना के तुरंत बाद छात्रों और स्थानीय लोगों के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। वही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा,

वहीं आपको बता दे युवक घटना के ठीक १ घंटे पहले रामभक्त गोपाल नाम के फेसबुक पेज से लाइव आया था, जामिया में हुई इस घटना के बाद पुरे विपक्ष सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के “गोली मारो गद्दारो”  वाले विवादित  बयान से जोड़ रही है शोसल मीडिया पर भी लोगो ने सवाल खड़े किए हैं. लोगों ने लिखा है कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गोली मारो के नारे लगवाए थे आज जो भी हुवा है उसी का नतीजा है ।

ad-s
ad-s