महाराष्ट्र. कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है। वही एक अजीबोगरीब घटना सामने आया है पुणे से, जहां एक बुजुर्ग महिला अपनी चिता जलने से पहले ‘जिंदा’ हो उठी।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे स्थित मुढाले गांव की रहने वाली 78 साल की बुजुर्ग शकुंतला गायकवाड़ कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित (Covid 19) हो गई थी। जिसके बाद उन्हें घर पर आइसोलेशन में रखा गया था। लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद 10 मई को परिवारवाले उन्हें एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते महिला बेहोश हो गई। एंबुलेंस के स्टाफ ने महिला को देखकर उन्हें मृत घोषित बता दिया था। जिसके बाद परिवारवालों ने ‘शव’ को गांव ले आये और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई।
लेकिन जैसे ही महिला की चिता को आग लगाने जाया जा रहा था, तभी वह होश में आ गईं। उसने अपनी आंखें खोलीं और रोने लगीं। इसके बाद उन्हें बारामती के सिल्वर जुबली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां महिला का इलाज चल रहा है।