inner_banner

गिरफ्तारी: दो सौ किलो गांजा के साथ 47वीं वाहिनी स०सी०ब० ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

  • Published By Niraj Singh

News24 Bite

February 11, 2024 5:35 am

भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में सहायक कमांडेंट श्री मदन मोहन भट्ट 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल को खबर मिली थी कि दौ सौ किलोग्राम (लगभग ) गांजा महिंद्रा बुलेरो पिकप से एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) रक्सौल से भारत में लाया जा रहा है |दिनांक 08.02.2024 समय लगभग 2020 बजे 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कार्मिकों ने एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) रक्सौल के नेपाल गेट नंबर 04 पर नियमित जाँच के दौरान एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन संख्या ना-04-चा-8072 को जाँच हेतु रोका गया । जाँच के दौरान मालुम हुआ कि महिंद्रा बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन संख्या ना-04-चा-8072 की बॉडी  में बदलाव किया गया है जिससे संदेह हुआ कि गाड़ी की बॉडी के अंदर कुछ अवैध सामान हो सकता है । तलाशी दल के सहायक उपनिरीक्षक शमशेर सिंह व् मुख्य आरक्षी चन्द्र भूषण कुमार गुप्ता अन्य बल कर्मियों के साथ गाड़ी की तलाशी शुरू की । तलाशी के दौरान पाया कि गाड़ी की फ्लोर बॉडी 02 भागो में बंटी है जिसमे लगभग 06-07 इन्च का खाली स्थान है । जिसमे भूरे रंग के टेप में लपेटे हुए कुछ आयताकार पैकेट रखे थे । गाड़ी के चालक द्वारा उन पैकेटों को बाहर निकला गया जिनकी संख्या 20 नग थी । उन सभी पैकेटों में गांजा जैसा प्रतीत हो रहा था
उप-कमांडेंट दीपक कृष्ण ने मौके पर ही जाँच एवं वजन हेतु ड्रग्स डिटेक्शन किट एवं  इलेक्ट्रिक वजन मशीन को वाहिनी मुख्यालय से मौके पर मंगवाया गया तथा संदिग्ध पदार्थ की ड्रग्स डिटेक्शन किट से निरीक्षण करवाया निरीक्षण के पश्चात प्रत्येक पैकेट में गांजे की पुष्टि हुई ।
अत: पकड़ें गये नेपाल के रहने वाले व्यक्ति ड्राइवर मोहम्मद जाहिगिर देवान को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एन.सी.वी), पटना (बिहार) से आई टीम को  सौंपा गया गया ।
मौके पर अन्य अधिकारी उपस्थित रहे कमान्डेंट श्री विकास कुमार, उप कमांडेंट दीपक कृष्ण,सहायक कमांडेंट मदन मोहन भट्ट, इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक शमशेर सिंह, मुख्य आरक्षी चन्द्र भूषण कुमार गुप्ता, मुख्य आरक्षी अरविन्द कुमार पटेल, आरक्षी राहुल कुमार, आरक्षी कुलदीप सिंह, आरक्षी यादव यशपाल सिंह, आरक्षी गोसला रमेश  इत्यादि उपस्थित रहे|

ad-s
ad-s