inner_banner

खेल की खबरें : आबादी में दिल्ली-मुम्बई, लंदन से कम, पैसों की भारी किल्लत, फिर भी भारत-ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ बन गई नंबर वन टीम!

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ न्यूजीलैंड बन गई नंबर वन टीम
  • आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर

News24 Bite

January 8, 2021 4:34 pm

Cricket News Story. सभी टीमों को पछाड़ते हुए आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग (ICC TEST Team Rankings 2020 ) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम नंबर वन टीम बन गई है।

बता दे, केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में कीवी टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर पहली बार यह मुकाम हासिल किया है। 6 जनवरी 2021 को जारी की गई आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड 118 रेटिंग के साथ टॉप पर है तो 116 रेटिंग के साथ दूसरे जबकि तीसरे स्थान पर 114 रेटिंग के साथ भारत की टीम है।

Advertisement
Advertisement

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग (ICC TEST Team Rankings)

  • New Zealand : 118
  • Australia : 116
  • India : 114
  • England : 106
  • South Africa : 96
  • Sri Lanka : 86
  • Pakistan : 82
  • West Indies : 77
  • Bangladesh : 55

न्यूजीलैंड ने 1930 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला

बता दे, न्यूजीलैंड ने 1930 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, वह इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बाद टेस्ट खेलने वाला पांचवां देश बना था। ऐसे में करीब 90 साल बाद यह टीम टॉप पर पहुंची है। उसने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी क्रिकेट की महाशक्तियों को पीछे छोड़कर नंबर वन पर जगह बनाई है। साथ ही न्यूजीलैंड जिस तरह के वित्तीय हालात से गुजर रहा है, उसे देखते हुए केन विलियमसन की टीम की कामयाबी और ज्यादा प्रभावशाली लगती है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ बन गई नंबर वन टीम

आपकों बता दे कि न्यूजीलैंड की आबादी 49 लाख के आसपास है। इससे ज्यादा आबादी भारत के मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और इंग्लैंड के लंदन जैसे शहरों की हैं। साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक हालत काफी खराब चल रही है। साल 2019 में उसे करीब सात करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। यह कोरोना के पहले का हाल है। कोरोना से जहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई की सेहत पर भी असर पड़ा है, तो ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का घाटा और बढ़ा होगा, इसमें कोई संशय नहीं लगता है। ऐसे विपरीत हालात में भी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने खेल के मैदान पर कमाल किया। टीम ने साल 2021 की शुरुआत नंबर वन टेस्ट टीम के रूप में की है। ये टीम के मनोबल बढ़ानें के लिए सबसे बड़ी बात है। संजीव सुमन की रिपोर्ट

ad-s
ad-s