कोटवा. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है, इस लॉक डाउन से गरीब एवं मजदूरों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस महामारी से रोकथाम को लेकर कोटवा प्रखण्ड क्षेत्र के कई नेता व जनप्रतिनिधियों द्वारा सुरक्षा व राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। वही रविवार को कोटवा प्रमुख सनीला देवी व पूर्व मुखिया सजावल राम द्वारा कोटवा थाना स्टाफ को मास्क का वितरण किया गया। साथ ही प्रमुख द्वारा अहिरौलीया पंचायत में मास्क और साबुन का वितरण किया गया।
प्रमुख सनीला देवी द्वारा गावं वालो को लॉक डाउन का पालन करने, Social Distancing, साबुन से हाथ को बार बार धोने, बिना काम के घर से बाहर नही निकलने की अपील किया गया।
वही बड़हरवा कला पंचायत में समाजसेवी पप्पू राम द्वारा पंचायत के अधिकांश गरीब व असहायों के बीच खाने का समान भेट किया गया। पप्पू राम ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही होता हैं। समाज के दुःख दर्द को मैं अपना समझता दुःख दर्द समझता हूँ। मौके पर मंटू राम, हरेश पासवान, प्रेम राम, बी एन यादव सहित कई लोग मौजूद थे। इस खबर की जानकरी न्यूज़ 24 बाईट के रिपोर्टर शिवम कुमार ने दी