बिहार / रविवार को बिहार के नालंदा जिला में Kanhaiya Kumar का NRP (National Population Register) कानून के विरोध में विशाल जनसभा आयोजित हुआ। इस जनसभा में हजारो की संख्या में लोगो ने पहुंचकर कन्हैया का साथ दिया। आपको बता दे बिते कुछ महीनो से CAA, NRP को लेकर पुरे देश भर में विरोध देखने को मिल रहा है। कन्हैया कुमार लगातार इसके विरोध में जगह जगह जनसभा कर रहे है, इसी क्रम में आज वे बिहार के नालंदा जिले में पहुंचे थे । इस विशाल जनसभा में कन्हैया ने भीड़ से – “है देश से प्यारी आजादी, है जान से प्यारी अजादी , भगववाद से अजादी , मनुवाद से अजादी, अम्बेडकर वाली अजादी, भुखमरी से अजादी, जातिवाद से अजादी, हम लेकर रहेंगे अजादी जैसे दर्जनों नारे लगवाए।
आपको बता दे भीड़ ने भी नारे में कन्हैया का खूब साथ दिया। वही कन्हैया ने NDA सरकार पर NPR एवं CAA मुद्दे को लेकर खूब आग उगला। कन्हैया ने कहा हमें CAA, NRP जैसा काला कानून नहीं चाहिए, जिससे हमारी नागरिकता छीन ली जाये, हमें केवल युवाओ के लिए रोजगार एवं अपने हक़ की आजादी चाहिए। लेकिन सरकार हमें दबा रही है हमारे लिए काला कानून ला रही है। हम इस देश के नागरिक है हम इसके विरोध में अपनी जान तक लगा देंगे। हम नहीं झुकेंगे चाहे जो भी हो जाये।