नई दिल्ली. विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने बिहार की 15 साल की ज्योति कुमारी के जज्बे को सलाम किया है। शुक्रवार को इवांका ट्रम्प ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया जिसमे ज्योति साइकिल पर अपने पिता को ले जाते दिख रही है। इवांका ने कहा है कि ज्योति ने जो किया, वह सहनशीलता और अपनों के लिए प्यार का एक खूबसूरत उदाहरण है। इससे भारत के लोगों की भावनाएं पता चलती हैं।
बता दे, बिहार की रहने वाली ज्योति ने अपने घायल पिता को साइकिल के पीछे बिठाकर 1200 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अपने गावं पहुंची है। उसे गुड़गांव से अपने गावं पहुंचने में 7 दिन लगे।
ज्योति के पिता मोहन पासवान गुड़गांव में रिक्शा चलाते थे। मार्च महीने में ज्योति अपने पिता के पास गई थी। मार्च में ही देशभर में लॉकडाउन हो गया। इसी बीच उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया जिसमे वे घायल हो गए। उसके पिता काम-धंधा बंद हो गया, पैसे थे नहीं, ऊपर से मकान मालिक घर से निकालने की धमकी देने लगा। इसलिए, ज्योति ने पिता को साथ लेकर अपने घर जाने की ठान ली। लॉक डाउन के कारन देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद था इसलिए ज्योति ने पैसे उधार लेकर साइकिल खरीदी और घर लौटने को तैयार हो गई। ज्योति बिहार के दरभंगा के सिरहुल्ली गांव की रहने वाली है।
वही ज्योति के हौसले को देख साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया है। फेडरेशन के चेयरमेन ओंकार सिंह ने कहा की अगर ज्योति ट्रायल में सफल रहती है तो उसे दिल्ली में नेशनल साइक्लिंग एकेडमी में फेडरेशन के खर्च पर ट्रेनिंग दी जाएगी।