मोतिहारी. हर पांच साल में एक बार चुनाव होता है, जनता वोट देती है और आशा करती है कि जितने वाला उम्मीदवार उनकी बाते सुने और समस्यायों का तुरंत निदान करवाएं।
लेकिन अफसोश केशरिया प्रखंड स्थित ढेकहा पंचायत के सड़क की दुर्दशा कुछ और ही बयां कर रही है। सड़क की खस्ता हालत देख आप अंदाज लगा सकते है इस पंचायत में कैसा विकास हुआ है! ग्रामीणों के अनुसार, तीन महीने से ज्यादा हो गए जल जमाव के लेकिन कोई निदान नहीं हुआ।
सड़क पर अनगिनत गड्ढे होने से जल जमाव और कीचड़ की समस्या बनी हुई है। लोगो को आवागमन में परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनता का कहना है पिछले चुनाव में नेताजी वादा किए थे लेकिन वादा सिर्फ जुमला बन कर रह गया।
मुखिया, विधायक, पार्षद, समिति से अनुरोध है इस समस्या को जल्द जल्द से दूर करें।