inner_banner

विश्व इतिहास में 4 दिसंबर को हुए महत्वपूर्ण घटनाक्रम

  • 1154 में ब्रिटेन के एड्रियन चतुर्थ को पोप चुना गया था

News24 Bite

December 4, 2020 11:11 am

December 04. विश्व के इतिहास में चार दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी देने जा रहें है। वें इस प्रकार है :

  • 04 दिसंबर 1679 को ब्रिटिश दार्शनिक थॉमस हॉब्स का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था
  • 1154 में ब्रिटेन के एड्रियन चतुर्थ को पोप चुना गया था
  • 2004 में पेरू की मारिया जूलिया मांतिला ने मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल किया था
  • 1996 में अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह के लिए एक और अंतरिक्ष यान ‘मार्स पाथफाउंडर’ प्रक्षेपित किया
  • 1955 में लक्जमबर्ग में रक्तदान संगठनों के लिए अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन की स्थापना हुई थी
  • 1971 में आयरलैंड के बेलफास्ट शहर के एक पब में बम धमाका हुआ था, जिसमे लगभग 10 लोगों की मौत हुई थी
  • 1995 में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका डेविस कप चैंपियन बना था
  • 1748 में फ्रांस के रसायन शास्त्री बर्टले का जन्म हुआ था
  • 1977 में मिस्र के विरुद्ध अरब मोर्चा गठित हुई थी
  • 2008 में प्रसिद्ध इतिहासकार रोमिला थापर को क्लूज सम्मान के लिए चुना गया था
  • 2012 में सीरिया में हुए मोर्टार हमले में 29 लोगों की जान गई थी
  • 1952 में इंग्लैंड में स्मॉग की वजह से घनी परत छा जाने के कारण हजारों लोगों की जान गई थी
ad-s
ad-s