डुमरियाघाट. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जदयू कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें कोरोना महामारी में लोगो की समस्याओं के निदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
वही छात्र जदयू के महासचिव दिव्यांश शेखर ने अपने क्षेत्र के वर्तमान समस्याओं को मंत्री के सामने रखा। उन्होंने बताया कि चकिया अनुमंडल सहित पूरे बिहार में राशनकार्ड बनाने कि कार्यसीमा 30 दिन है, किंतु 2 माह तक भी कार्ड बन नहीं पा रहा है। जितने नए कार्ड निर्गत हो रहें हैं, उस के अनुसार डिलरो को नहीं बढ़ाया जा रहा है। जिससे अधिकांश कार्डधारी वंचित रह जा रहें है।
छात्र नेता ने वैश्विक महामारी में समुदायिक किचन को पंचायत स्तर पर चालू करने की मांग की। साथ ही साथ उन्होंने बंद पड़े सभी स्वास्थ्य केन्द्र और उपस्वास्थ्य केन्द्रों को चालू करने की मांग की विशेष रूप से उन्होंने अपने पंचायत पश्चिम सरोतर के उप-स्वास्थ्य केंद्र का जिक्र किया जो वर्षो से बंद पड़ा है।
वही दिव्यांश शेखर ने बताया कि माननीय मंत्री श्री लेशी सिंह जी ने इन बिंदुओ पर कार्य करने का अस्वाशन दिया है।