नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर गृहमंत्रालय ने दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
बता दे, लॉक डाउन का अवधि 3 मई को खत्म हो रहा था। लेकिन फिर से देश में लॉक डाउन 4 मई से 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 14 दिन तक रेड जोन में कोई राहत नहीं दी जाएगी।
लेकिन, ऑरेंज और ग्रीन जोन में थोड़ी रियायत दी जाएगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग करीब ढाई घंटे तक चली। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत सेक्रेट्री लेवल के कई अन्य अफसर मौजूद थे।
देश में कितने जोन है
बता दे, पूरे देश को 733 जोनों में बांटा गया है। देश में कुल 130 रेड जोन है, 284 ऑरेंज जोन जबकि 319 ग्रीन जोन घोषित किए गए हैं। ग्रीन जोन के जिलों में नाई की दुकानें, सैलून समेत अन्य जरूरी सेवाओं और वस्तुएं मुहैया कराने वाले संस्थान भी 4 मई से खुल जाएंगे। सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि बंद रहेंगे। दिव्यांश (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)