inner_banner

राहत की खबर / 12 मई से 15 शहरों के लिये चलेगी ट्रेन, पढ़िए पूरी जानाकरी कैसे टिकट बुक करें

News24 Bite

May 10, 2020 4:37 pm

नई दिल्ली. इस वक्त बड़ी खबर मिल रही है दिल्ली से। भारती रेलवे बोर्ड के मुताबिक 12 मई से पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई गयी है। बोर्ड के अनुसार शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी।

जोकि दिल्ली से भारत के बड़े स्टेशन के लिए चलाई जाएंगी। वही इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 11 मई को 4 बजे से शुरू होगी। इन ट्रेनों के टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी।

भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा ट्वीट करके इस खबर की जानकारी दी गयी

ट्रेन में केवल AC बोगी होगी

जानकारी के मुताबिक ट्रेन में केवल AC बोगी ही होंगी, इसके स्टॉपेज काफी कम होगी, बिच में किसी अन्य स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

कहाँ-कहाँ के लिए चलाई जायेगी ट्रेन?

रेलवे मंत्रालय के दिए जानकारी के मुताबिक ये पैसेंजर ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी।

यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी ?

खबरो के मुताबिक, स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रखे जायेंगे। यात्रा को यात्रा के दौरान मास्क लगाना जरूरी है। स्टेशन में अंदर जाने से पहले सभी का स्क्रीनिंग किया जायेगा। केवल वही यात्रि जा पायेंगे, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाएंगे।

यात्री कन्फर्म टिकट से ही यात्रा कर पाएंगे

बिना कन्फर्म टिकट स्टेशन जाने की अनुमति नहीं होगी। और ना यात्रा कर सकते है। शिवम कुमार (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s