मोतिहारी. भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल में नशीली दवाओं का धंधा खूब फल फूल रहा है। आए दिन किसी न किसी इलाके से दवाओं के कारोबार की घटना सामने आती रहती है। इसी क्रम में कस्टम विभाग की टीम ने कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी है।
कस्टम ने रक्सौल स्थित आईसीपी से नेपाल जाने के इंतजार में खड़े ट्रक से 80 लाख के प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।